New Ad

सात दिवसीय एनसीसी कैंप का शुभारंभ : 400 एनसीसी कैडेट्स को दी जाएगी कड़ी ट्रेनिंग

0

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : स्थानीय बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में 83 यूपी बटालियन एनसीसी सहारनपुर का ट्रेनिंग कैंप आयोजन का आज शुभारंभ किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक 83 यूपी एनसीसी बटालियन का सीएटीसी 260 कैंप का शुभारंभ लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी द्वारा किया गया जबकि कर्नल रणजीत सिंह (86 बीएन एनसीसी) ने सभी कैडेट्स को कैंप के लिए जागरूक एवं प्रोत्साहित किया। मेजर सुधीर चैंपियन ने भी कैडेट्स को अनुशासनात्मक ट्रेनिंग के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई।

लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल ने मीडिया को बताया कि कैंप में सीनियर डिवीजन के 400 कैडेट्स अनुशासन, खेल कूद, आत्मनिर्भरता, हथियार प्रशिक्षण और ड्रिल आदि का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। कैंप में कुल 101 गर्ल्स कैडेट्स और 299 ब्वॉयज कैडेट्स शामिल रहेंगे। कैंप का आयोजन बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में किया जा रहा है जो 15 नवंबर 2021 से शुरू होकर 21 नवंबर 2021 तक चलेगा। कैंप में कोविड प्रोटोकॉल के तहत सभी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। शिविर के शुभारंभ के अवसर पर मेजर एस. के. त्यागी, जीसी भावना खत्री, एसएम मोहिंदर सिंह, सूबेदार राजेन्द्र थापा, कर्मवीर, त्रिलोचन सिंह, सीएचएम संजय कुमार, एचएवी विजय थापा, सोमदत्त, सीएचएम टेक बहादुर, रोहित विजन, सुशील कुमार वर्मा, सतीश, प्रदीप, अमर त्यागी, राजेन्द्र रावत, वजान सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.