New Ad

राष्ट्रीय सेवा योजना, शिया पीजी कॉलेज के सात दिवासीय विशेष शिविर का आज हुआ समापन

0 46

लखनऊ। Seven day special camp of National Service Scheme, Shia PG College concluded today सात दिवसीय विशेष शिविर 21 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च 2023 को समाप्त किया गया । जसमे एनएसएस स्वयंसेवकों ने शिविर के स्थान की और आसपास के एरिया की साफ सफाई की गयी। शिविर के लिए लाए गए आवश्यक सामान को भी ठीक स्थान पर रखा। इस शिविर में एक स्वच्छता अभियान पर जागरूकता रैली निकाली और आसपास के मोहल्ले में जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया साथ ही भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी, वह उन योजनाओं से किस तरह जुड़ सकते हैं और फायदा उठा सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गयी। रैली निकालकर इनकम टैक्स, जीएसटी ,रिटर्न फाइल करना संबंधित मामलों पर भी जानकारी दी गयी। उक्त जानकारी शिया पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अंबरीश उपाध्याय ने दी।

Seven day special camp of National Service Scheme, Shia PG College concluded today
Seven day special camp of National Service Scheme, Shia PG College concluded today

इस बीच ग्लोबल वार्मिंग पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें एनएसएस स्वयं सेवकों की बीच प्रभारी डॉ वहीद आलम एवं सभी प्रोग्राम अधिकारियों डॉ अरमान तकवी, अजीत सिंह, डॉ आलोक यादव, डॉ मोहम्मद अली, डॉ नगीना बानो के नियंत्रण में हुआ।
जिसमे अभिषेक शर्मा एनएसएस स्वयंसेवक ने जीत हासिल की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.