New Ad

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन

0

ऊँचाहार/रायबरेली  :   नगर स्थित डॉ अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर  का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,ऊँचाहर के अधीक्षक डॉ आर. बी.यादव रहे।उनका स्वागत सम्मान महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर रुदल यादव एवं NSS कार्यक्रमाधिकारी डॉ अर्चना द्वारा किया गया। मुख्य अथिति व प्राचार्य द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करने के उपरांत साबरीन, यास्मीन, शिखा पांडे, शिखा मौर्या आदि छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व लक्ष्य गीत गाकर सबका मन मोह लिया। आज ही के दिन को मतदाता दिवस के रूप मनाते हुए सर्वप्रथम मतदाता शपथ ली गई और फिर परिसर से नगर में मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया।

रैली के उपरांत &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8220;उत्तर प्रदेश दिवस &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8221; के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका संचालन डॉ सबीहा एवं डॉ बालेन्द्र द्वारा किया गया। इस अवसर हेमंत,आसिफ़, विवेक और साक्षी शुक्ला ने गीत व लोक गीत प्रस्तुत कर प्रदेश की संस्कृति से परिचय कराया। समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहकर अपने समर्पित सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाया। विशेष शिविर का ये कार्यक्रम सातों दिन NSS द्वारा अभिग्रहीत ग्राम &https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8216;छोटे मियां का पुरवा&https://www.youtube.com/channel/UCcj8JxdUrXPVdAxW-blFheA8217; में शिविर से संबंधित विशेष कार्यक्रम संचालित होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.