New Ad

सदर के सात और मरीजों ने कोरोना से जीती जंग

0 138

इससे पूर्व इसी परिवार के तीन सदस्यों को किया गया था डिस्चार्ज

लखनऊ: कोरोना संक्रमण से जहां देश में दहशत मची है, तो वहीं लोहिया संस्थान में भर्ती इसके सात और मरीजों ने इस जंग को पूरी तरह से जीत लिया है। ये सभी मरीज सदर इलाके में एक ही परिवार के हैं। इन मरीजों की पहली रिपोर्ट शनिवार को नेगेटिव आई थी। दूसरी रिपोर्ट रविवार देर रात आई। संस्थान प्रशासन ने मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया। इसी परिवार के तीन सदस्यों को तीन रोज पहले डिस्चार्ज किया जा चुका है।

संस्थान के प्रवक्ता डॉ. श्रीकेश सिंह ने बताया कि 18 अप्रैल की रात को लोहिया संस्थान में सदर के एक ही परिवार के 10 सदस्यों को भर्ती किया गया था। मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराया गया। इनमें दो मरीज डायबिटीज की चपेट में थे। कोरोना के साथ डायबिटीज का भी इलाज किया गया। डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ ने मेहनत से कठिन इलाज को आसान कर दिया।

संस्थान के प्रवक्ता के मुताबिक मरीजों को 14 दिन घर में क्वॉरंटीन रहना होगा। उसके बाद भी जांच कराने की सलाह दी गई है। उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वॉय व सफाई कर्मचारियों ने दिनों रात मेहनत की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.