New Ad

हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम पर मनाया जायेगा सातवां आयुर्वेद दिवस

0

 

 

बहराइच । आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं आयुर्वेद का अमृत काल कार्यक्रम के अन्तर्गत 7वें आयुर्वेद दिवस को जनपद में ‘‘हर दिन हर घर आयुर्वेद’’ थीम के साथ जन सन्देश, जन भागीदारी और जन आन्दोलन के रूप में मनाये जाने की तैयारियाँ जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। आयुष, उद्यान, वन, बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा, आँगनबाड़ी, पंचायती राज, ग्राम्य विकास विभागों इत्यादि की सहभागिता से 23 अक्टूबर 2022 तक संचालित होने वाले कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु सोमवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। डीएम डॉ. चन्द्र ने आयुर्वेदिक, यूनानी तथा होम्योपैथिक चिकित्सालयों मेे तैनात चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि विद्यालयों एवं ग्रामों का भ्रमण कर छात्र-छात्राओं तथा जनसामान्य को आयुर्वेद के विषय में आधारभूत जानकारी देने के साथ-साथ व्यक्ति के प्रकृति एवं उसका उपयोग तथा घर में उपलब्ध मसालों का औषधीय प्रयोग विषयों पर रोचक जानकारी भी प्रदान की जाय।
डीएम डॉ. चन्द्र ने चिकित्साधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि लोगों को स्वस्थ दिनचर्या हेतु ब्रह्म मुहूर्त में उठने, नित्य कर्म के पश्चात 15 से 20 मिनट तक सूर्य रश्मियों का सेवन करने, रात्रि में ताम्र पात्र में रखे जल का प्रातः पान करने, 30 से 45 मिनट तक योगासन, प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास करने, जैतून, सरसों या तिल के तैल का मालिश करने, नाक में तिल, नारियल या सरसों के तेल की दो-दो बूँद डालने, हल्दी पाउडर व नमक युक्त गुनगुने पानी से सुबह-शाम गरारा करने से पूर्णतया स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किये जाने के साथ-साथ निरोग रहने हेतु आहार के विधि-विधान के विषय में भी रोचक जानकारी प्रदान की जाय।
बैठक के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अशोक कुमार गुलशन ने बताया कि आयु से दीर्घायु, दीर्घायु से सुखायु और सुखायु से हितायु हेतु 6 सप्ताह तक चलने वाले इस कार्यक्रम की प्रतिदिन की सम्पूर्ण गतिविधियाँ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हैश टैग हर दिन हर घर आयुर्वेद और हैश आयुर्वेद डे 2022 पर उपयोग करते हुए अपलोड की जायेगी तथा 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर के मध्य लोगों को आहार के विषय में जानकारी भी प्रदान की जायेगी। डॉ. गुलशन ने यह भी बताया कि 03 से 09 अक्टूबर 2022 तक वरिष्ठ नागरिकों के लिए आयुर्वेद, 10 से 16 अक्टूबर तक मानसिक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद और 17 से 23 अक्टूबर तक आयुर्वेद के अनुभवों को साझा किया जायेगा।
इस अवसर पर एम.एलसी. डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी व महसी के रामदास सहित अन्य अधिकारी व सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.