उन्नाव :थाना क्षेत्र के दरसवां गांव निवासी सियाराम (55वर्ष) पुत्र चंद्रभाल द्विवेदी मंगलवार शाम करीब पांच बजे खेतो में चारा लेने गए थे, खेतो के उपर से निकली ग्यारह हजार लाइन का तार अचानक स्पार्क कर नीचे खेत में चारा काट रहे सियाराम के उपर ही गिर गया जिससे उसी में चिपक गए।
अगल-बगल जानवर चरा रहे ग्रामीण दौड़े और किसी तरह विद्युत सप्लाई बन्द करवा कर घायल सियाराम को घर लेकर पहुंचे,जहां से परिजन उन्हें लेकर बंथरा स्थित निजी नर्सिंग होम ले गए ,जहां डाक्टरों ने उन्हें सिविल अस्पताल लखनऊ रिफर कर दिया वहीं दौराने इलाज सुबह पांच बजे के लगभग सियाराम की मृत्यु हो गई। मृतक सियाराम अपने पीछे दो लड़के राधेश्याम ,अनुराग व दो पुत्रियां रिंकी व पिंकी तथा पत्नी संतोषी को रोता बिलखता छोड़ गए। लखनऊ से शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया।
ग्रामीणों की माने तो गांव के बाहर से निकली ग्यारह हजार की लाइन बहुत ही जर्जर व जमीन को छू रही है जिसकी शिकायत ग्रामीण आए दिन जेई व लाइनमैन से करते रहे परन्तु आज तक लाइन नहीं ठीक हो सकी।ग्रामीणों का कहना है कि यदि लाइन ठीक होती तो शायद ये हादसा न होता। घटना स्थल पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल पंकजधीर ने बताया कि हमने जांच कर ली है अपने उच्च अधिकारियो को रिपोर्ट भेजेंगे। मृतक परिवार को शासन द्वारा हर सम्भव सहायता दिलाई जाएगी।