सुलतापुर।उक्त कार्यक्रम मुख्य रूप से काजी शहर मौलाना अब्दुल लतीफ, इसौली विधायक मोहम्मद ताहिर खान व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी शकील अहमद की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इसौली विधायक ताहिर खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आजादी का जश्न सबको मनाना चाहिए, जिससे देश प्रेम की भावना जागृत हो। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि वतन से मोहब्बत (निस्फ ईमान)आधा ईमान है
संस्था के संरक्षक अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने कहा कि संस्था विगत कई वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और समय-समय पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करती रहती है।