
Audio PlayerBJP में शामिल होंगे शशि थरूर
इंडिया Live: कांग्रेस में अपनी भूमिका को लेकर सवाल उठा चुके हैं.
राहुल और शशि थरूर की नाराजगी जगजाहिर हो चुकी है. अब कहा जा रहा है कि राहुल गांधी शशि थरूर को साइडलाइन कर रहे हैं. इस बीच शशि थरूर को लेकर कई अटकलें हैं. क्या वह भाजपा में जाएंगे, क्या वह दूसरी शादी करेंगे? इन खबरों के बीच भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ उनकी एक फोटो ने आग में घी डालने का काम किया.
इसके बाद उनके भाजपा में जाने की अटकलों को बल मिल गया. मगर इस पर शशि थरूर खुद सामने आए हैं. उन्होंने कांग्रेस पार्टी में अपने भविष्य को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाया है.
तिरुवनंतपुरम से चार बार के सांसद शशि थरूर ने भाजपा में शामिल होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया. इसके लिए उन्होंने वैचारिक मतभेद का हवाला दिया. द इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, शशि थरूर ने कहा, ‘नहीं, हर पार्टी का अपना विश्वास और इतिहास होता है. अगर आप उनके विश्वास को नहीं अपना सकते तो दूसरी पार्टी में शामिल होना सही नहीं है. मुझे नहीं लगता कि यह सही है. लेकिन निर्दलीय होने का विकल्प हमेशा रहता है. आज के समय में पार्टी एक ऐसी गाड़ी है, जिसकी संगठनात्मक ताकत को आगे बढ़ाने के लिए उन मूल्यों को आगे ले जाने की जरूरत होती है.’उन्होंने कहा,’ मैंने जीवन में बहुत अनुभव सहा है. पिछले 10 सालों से मैं सिंगल हूं.’ हालांकि, उन्होंने यह जरूर कहा कि उनका मां बार-बार उनसे दोबारा शादी करने को कहती हैं. मगर वह अपने मौजूदा जिंदगी से खुश हैं. उन्होंने कहा कि मुझे कभी दोबारा शादी की जरूरत महसूस नहीं हुई.