
शिया हज कैंप का हुआ आयोजन।
लखनऊ:शनिवार को शिया पीजी कालेज विक्टोरिया स्ट्रीट में तंजीमें हैदरी द्वारा शिया हज यात्रियों के लिए एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मौलाना मोहम्मद मियां कुम्मी ने हज के फ़राइज़ को समझाया
।शिया हज कैंप का हुआ आयोजन,हज यात्रियों को दी गई ट्रेनिंग,हज से जुड़ी जानकारियां बताई गई, मुस्लिम धर्मगुरुओं ने दी जानकारियां,महिला और पुरुष हज यात्री रहे मौजूद विक्टोरिया स्ट्रीट में लगा हज ट्रेनिंग कैंप