लखनऊ : 9वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास में हर आंगन योग की थीम पर शिया महाविद्यालय के प्रांगण में NCC के कैडेट, NSS की स्वयं सेविकाओं व महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक योग दिवस मनाया गया।
शिविर की शुरुआत में प्राचार्य प्रोफेसर सैय्यद शाबिहे रजा बाकरी ने योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि योग, कर्मों की कुशलता का ही दूसरा नाम है।
प्रबंधन तंत्र के बरिष्ठ सदस्य डा0 यस, यस, एच तकवी ने उदबोधन में कहा कि योग अनुशासन का दूसरा नाम बिना अनुशासन के योग असम्भव है