लखनऊ शहर के शिया पीजी कालेज को राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद नैक ने मूल्यांकन में ए ग्रेड दिया है शिया पीजी कालेज की स्थापना 1919 में हुई थी। पहली बार कालेज ने अपना नैक मूल्यांकन कराया है। इसके लिए छह महीने से ज्यादा समय से कालेज प्रशासन तैयारियों में जुटा था। तैयारियों को परखने के लिए मॉक विजिट कराकर कमियां भी दूर कराई गई थीं।
लखनऊ के 104 साल पुराने शिया पीजी कालेज को पहली बार NAAC में A ग्रेड मिला है , यह 5 साल के लिए मान्य होगा 100 साल पुराने इस कालेज में पहली बार नैक मूल्यांकन हुआ है। बीते 19 व 20 अक्टूबर को नैक की पियर टीम दौरा करने आई थी। इस दौरान टीम के सदस्यों ने कालेज के विभिन्न विभागों, कार्यालय का निरीक्षण कर छात्र-छात्राओं, अभिभावकों व शिक्षकों से भी फीड बैक लिया था। इससे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय को नैक का ए प्लस प्लस और नेशनल पीजी कालेज को बी प्लस प्लस ग्रेड मिला था।