
उन्नाव : नगर शिव सेना जिला अध्यक्ष कृष्णकांत कटियार ने अपने आवास पर संगठन विस्तार कार्यक्रम के साथ प्रेस वार्ता भी की जहां जिला महासचिव के पद पर डब्लू पांडे को जिला महासचिव की जिम्मेदारी दी गई वहीं जिले में शिवसेना को खड़ा करने के इरादे से अन्य पदाधिकारियों को भी नियुक्तियां दी गई वहीं शिवसेना जिला अध्यक्ष ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवाल पर बोले हम जिले में सभी 6 विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतारेंगे साथ ही इस बार शिवसेना भी त्रिस्तरीय चुनाव में पंचायत से लेकर सभासदों को भी शिवसेना के सिंबल पर लडावाया जाएगा जिसकी रणनीति तैयार कर ली गई है
बढ़ते पेट्रोल डीजल के दाम पर बोले जिस तरह से मौजूदा सरकार आय दोगुनी करने की बात कही थी अब विश्व पटल पर तेल के कच्चे दामों के बढ़ने का हवाला देकर अपने वादे से मु करते नजर आ रहे हैं जिसका सीधा असर आम लोगों की जेबो पर पड़ रहा है महिला सुरक्षा के मामले में मौजूदा सरकार द्वारा प्रदेश में प्रभावी रूप से कदम नहीं उठाए गए आए दिन महिलाओं का शोषण किया जा रहा है इस दौरान शिवसेना जिला अध्यक्ष कृष्णकांत कटिहार, जिला महासचिव डब्लू पांडे समेत कई शिवसैनिक मौजूद रहे।