New Ad

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर हर हर महादेव के स्वर से गुंजायमान हुये शिव मंदिर, श्रद्लुओं ने निकाली भव्य शिव शोभायात्रा

0 158

सफीपुर,उन्नाव : महापर्व शिवरात्रि स्थानीय नगर सहित क्षेत्र में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। क्षेत्र सहित नगर में महाशिवरात्रि के पर्व पर शिवालय व शिव मंदिर हर-हर महादेव से गूंज उठे। सुबह से ही नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में भक्तजनों की भारी भीड़ दिखाई दी। लाउड स्पीकरों के माध्यम से भगवान शिव के भजन गूंज रहे थे। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर सफीपुर नगर स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर में विशेष तैयारियां की गई थी। प्रातः काल से ही मंदिर के पट खुलते ही श्रद्लुओं का तांता लगना शुरू हो गया प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मंदिर परिसर से एक विशाल शिव शोभायात्रा निकाली गई जिसमें भूत भावन भगवान शंकर की पूरी टोली अपने गणों के साथ मौजूद रहे जो विशेष दर्शनीय रहा, शोभा यात्रा का नगर वासियों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ जगा जगा मिष्ठान जलपान आज का वितरण कर स्वागत किया, शोभायात्रा में भगवान शंकर मां पार्वती लक्ष्मी गणेश कार्तिकेय आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीजिसमें दूरदराज गांव के सैकड़ों भक्तों नेदर्शन लाभ प्राप्त किया। साथ ही साथ नगर व क्षेत्र के शिवालयों में भी महाशिवरात्रि का पर्व विधि-विधान से मनाया गया।

 

इसी क्रम में क्षेत्र के डकौली ग्राम पातालेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने के लिए भक्तगण रात से ही गंगा तटों की ओर कूच करने लगे थे जहां प्रातः काल से ही बम बम भोले हर हर महादेव के जयघोष के बीच लालचंद शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा,गुरुवार को शासकीय अवकाश होने के कारण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने स्थानीय शिवालयों के अलावा समीपस्थ सफीपुर कस्बे में स्थित बाबू भगवती चरण वर्मा पार्क के समीप स्थित मोटेवाश्वर मंदिर व उन्नाव हरदोई मुख्य मार्ग पर स्थित माता शंकरी देवी मंदिर के प्रांगण में विराजमान भोले नाथ के दर्शन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।वहीं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में तथा निर्विघ्नं रूप से विशाल शिव शोभायात्रा को संपन्न कराने के लिए क्षेत्राधिकारी कृपाशंकर प्रभारी निरीक्षक हरकेश राय समेत उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, लल्लू सिंह भदौरिया एवं पुलिस स्टाफ विशेष रूप से सक्रिय रहा। शोभा यात्रा में मुख्य संयोजक आलोक गुप्ता तथा पवन सोनी सक्रिय रहे उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष उत्तम निषाद सहित पदाधिकारियों ने भी शोभायात्रा में शामिल बारातियों का स्वागत किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.