SHIVPAL SINGH: उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव से पहले प्रदेश की सियासत गरमाई हुई हैं. इसी क्रम में मंगलवार को समाजवादी पार्टी के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला तो वहीं बेईमान अफ़सरों को लेकर बड़ी बात कही.
सपा नेता ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो ऐसे अधिकारियों का नाम लाल रंग की स्याही से लिखकर रख लें. जब हमारी सरकारी आएगी तो सबका हिसाब-किताब हो जाएगा.
शिवपाल यादव ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कहती कुछ है और करती कुछ और है. इस सरकार से ज्यादा बेईमान कोई और सरकार नहीं हो सकती है. इस दौरान उन्होंने विधानसभा उपचुनाव निष्पक्ष कराने की मांग की और कहा कि चुनाव की तैयारियों में लगे अधिकारियों की ये नैतिक जिम्मेदारी है. अगर कोई अधिकारियों बेईमानी करता है तो हमारे समाजवादी पार्टी के जितने भी नेता और कार्यकर्ता हैं उसका नाम लाल रंग की स्याही से लिखकर रख ले और जब सरकार बनाने जा रहे हैं तब हिसाब-किताब हो जाएगा.
शिवपाल यादव ने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और उसके सहयोगी इंडिया गठबंधन की जीत का बड़ा दावा किया. उन्होंने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि चुनाव आयोग इस सीट पर जब फैसला लेगा, तब यहां चुनाव होगा. मुझे भरोसा है कि मिल्कीपुर सीट भी समाजवादी पार्टी ही जीतेगी.
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटें फिलहाल खाली हैं, लेकिन चुनाव आयोग ने नौ सीटों पर ही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा की है. अयोध्या की मिल्कीपुर सीट पर चुनाव नहीं होंगे, जिस पर पूरे प्रदेश की निगाहें थीं. वहीं बहराइच घटना पर शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोगों द्वारा कराई गई यह घटना है. सभी ने देखा खुद भाजपा के विधायक ने भाजपा के लोगों पर एफआईआर लिखवाया है.
‘पुलिस स्मृति दिवस’ पर योगी आदित्यनाथ ने पुलिस कर्मियों पर किया महत्वपूर्ण फैसला।
सलमान नहीं डरते लॉरेंस बिश्नोई से,सलमान की नयी फिल्म की चल रही शूटिंग