
लखनऊ : आज समाजवादी पार्टी विधायक दल की बैठक सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर बुलाई थी इस बैठक में सपा के नव निर्वाचित विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बुलाया गया था। वहीं सपा के सिम्बल पर जसवंतनगर विधानसभा से चुनाव लड़े शिवपाल यादव को इस बैठक में नहीं बुलाया गया था।
लोहिया व भगत सिंह के विचारों पर आधारित ई-बुक का विमोचन किया। pic.twitter.com/k7UlGDih1w
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) March 23, 2022
शिवपाल यादव ने बैठक में ना बुलाए जाने पर अपना दर्द जाहिर किया है इसके बाद यह अटकलें लगाई जा रही है कि चाचा भतीजे की राहें फिर से जुड़ा हो सकती है बता दे की सपा के चुनाव हारने के बाद से यह चर्चा चल यही थी कि शिवपाल यादव को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका दी सकती है लेकिन अखिलेश यादव को विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष सर्वसम्पति से चुन लिया गया है।
वही शिवपाल यादव का मीडिया से बात करते हुए दर्द छलका उन्होंने कहा कि वह विधान मंडल दल की बैठक में शामिल होने के लिए रुके थे लेकिन उन्हें नहीं बुलाया गया अब वह जनता के बीच रहेंगे और संघर्ष करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने सपा से किसी प्रकार से अपनी नाराजगी का इंकार किया है।