गोरखपुर : जिले के कोतवाली इलाके के शाहमारुफ में गुरुवार सुबह 9:30 बजे बदमाशों ने पुलिस बनकर बिहार के दुकानदार जोगिंदर प्रसाद से 70 हजार रुपये लूट लिए। जोगिंदर बेटे के साथ चाय पीने के लिए रुके थे, इसी दौरान आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दे दिया। पीड़ित ने एक दुकानदार की मदद से कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गोपालगंज के मीरगंज निवासी जोगिंदर कुमार चश्मा और घड़ी का व्यापार करते हैं। महीने में एक बार वह खरीदारी करने के लिए शाहमारुफ आते हैं। गुरुवार की सुबह 9:30 बजे ही बेटे के साथ बाजार में पहुंच गए थे। अभी वहां की सभी दुकानें नहीं खुली थी इस वजह से बेटे के साथ एक चाय की दुकान पर चले गए।जोगिंदर के मुताबिक, दुकान पर चाय पीने के दौरान ही दो लोग आए और अपने को पुलिस बताकर बैग चेक करने लगे। उनके दो साथी कुछ दूरी पर खड़े थे। इसी बीच उसमें से रुपये निकालकर फरार हो गए। कुछ देर बाद बैग देखने पर घटना की जानकारी हुई तो पुलिस को सूचना दी।