बाराबंकी : कोतवाली रामसनेहीघाट के राजेपुर गांव मे रविवार को उस वक्त खुशिया गम मे तब्दील हो गयी जब लखनऊ जनपद के चमरतलिया गांव निवासी ऋषिराज सिंह वर्मा अपने साथी जैदपुर थाना के भिटौरा लखन निवासी नन्कऊ वर्मा के साथ अपनी ससुराल राजेपुर गांव मे शिवनरायण वर्मा के यहां आयोजित मुंडन संस्कार मे सामिल होने पहुंचे थे।इस बीच ऋषिराज और नन्कऊ की ससुरालीजनो द्वारा खातिरदारी चल ही रही थी।तभी नन्कऊ ने साथी ऋषिराज की लाइसेंसी रिवाल्वर अचानक हाथ मे लेकर देखने लगा जब तक ऋषिराज नन्कऊ को यह बता पाता कि पिस्टल लोड है
उससे पहले नन्कऊ टाइगर को दबा बैठा।जिसकी नाल नन्कऊ के सीने की ओर ही थी।टाइगर दबते ही अफरा तफरी मच गयी।गोली सीने मे लगने से खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर गया।आनन फानन मे मौके पर मौजूद लोगो द्वारा चिकित्सको के पास ले जाया गया जहां इलाज से पहले नन्कऊ ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सम्बंधित जानकारी करने मे जुटी है।