कानपुर : गणतंत्र दिवस पर मंगलवार को केंद्र व राज्य सरकार के सभी कार्यालयों,स्कूल,कॉलेजों के साथ ही रक्षा प्रतिष्ठानों,नगर निगम के अलावा शहर भर में ध्वजारोहण किया गया। सरकारी कार्यालयों को दुल्हन की तरह सजे रहे। जगह-जगह तिरंगा यात्रा भी निकाली गई और लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। कलेक्ट्रेट में डीएम ने ध्वजारोहण किया तो केडीए में केडीए वीसी राकेश कुमार और नगर निगम में महापौर प्रमिला पांडेय ने झंडा फहराया। कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण के उपरांत जिलाधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि हमे पूरी कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। यहां आने वाले फरियादियों की पीड़ा को सुनें और उनकी समस्या का निस्तारण भी करें। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को सम्मानित किया। कहा कि हमें दूसरों के कार्य संवेदनशील होकर करने की जरूरत है।
जाति,धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत
मंडलायुक्त डॉ.राजशेखर ने कार्यालय में ध्वज फहराया और पौधरोपण किया। उन्होंने कर्मचारियों को कर्तव्य निष्ठा और ईमानदारी से कार्य की शपथ दिलाई। कहा कि जाति,धर्म के भेदभाव से ऊपर उठकर कार्य करने की जरूरत है। विकास भवन में प्रभारी सीडीओ जीपी गौतम ने झंडारोहण किया। इसके साथ ही कृषि भवन में उप निदेशक कृषि डीके सिंह ने ध्वजारोहण किया।