कानपुर : बर्रा-2 छेदी सिंह का पुरवा के शटरिंग कारोबारी का शव सोमवार सुबह गोविंद नगर थानाक्षेत्र में रेलवे ग्राउंड के जंगल में बबूल के पेड़ पर फंदे से लटका मिला। स्वजनों ने भाई की प्रेमिका के पिता की धमकी से डर कर आत्महत्या करने का आरोप लगाया। स्वजनों ने युवती के पिता सहित कई को पीटा और पुलिस से भी धक्का मुक्की कर बिल्ले नोच लिए। एसीपी बाबूपुरवा ने मौके पर पहुंच मामला शांत कराया।
छेदी सिंह का पुरवा निवासी अजीत पाल(28) शटरिंग कारोबारी थे।परिवार में पिता राम पाल मां कुसुमा देवी,संदीप पाल, राजू पाल और बहन कंचन हैं। संदीप ने बताया कि अजीत का बर्रा दो की एक युवती से प्रेम प्रसंग था। आरोप है कि रविवार सुबह युवती के पिता घर आये और अजीत से बेटी के लापता होने पर उसे कहीं छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने बेटी के घर न लौटने पर मुकदमा दर्ज करा जेल भिजवाने की धमकी भी दी थी। इससे भाई डरकर कहीं चला गया था। रातभर उसकी तलाश की गई, लेकिन नहीं मिला। मोबाइल भी बंद था।
प्रेमिका के पिता को पीटा और पुलिस के नोचे बिल्ले
सोमवार सुबह स्वजनों को अजीत का शव गोविंद नगर थानाक्षेत्र स्थित रेलवे ग्राउंड के बबूल के पेड़ से लटके होने की सूचना मिली। जानकारी पर गोविंद नगर और बर्रा पुलिस भी पहुंच गई। इसी दौरान युवती का पिता और उनके परिवार के लोग पहुंचे तो स्वजन भड़क गए और उन्हें पीटा। युवती के पिता खून से लथपथ होकर गिर पड़े। पुलिस बचाने दौड़ी तो लोगों ने उनसे भी धक्का मुक्की की और बिल्ले नोच लिए। कुछ देर बाद एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह फोर्स के साथ पहुंचे।।तब मामला शांत हुआ।
एसीपी बाबूपुरवा आलोक सिंह ने बताया कि,परिजनों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। स्वजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।