संतकबीरनगर : कोर्ट-कोर्ट के खेल में दुबारा हुई नगरपालिका अध्यक्ष पद की गणना में एक बार फिर बीजेपी के श्याम सुंदर वर्मा निर्वाचित हुए।हाथी पर सवार रनर प्रत्याशी को मिली लगातार हार ने ये स्पष्ट कर दिया कि श्याम को मिली यह जीत न तो कोई तुक्का थी और न ही इसमें कोई धांधली थी।कोर्ट के निर्णय पर हुए पुनर्मतगणना में विजेता घोषित हुए बीजेपी श्याम सुंदर वर्मा के साथ माता समय मन्दिर में पूजा अर्चना करने गए वैभव ने जिले की सुख शांति और समृद्धि की कामना की।श्याम की जीत में अपना अहम रोल अदा करने वाले जिले के चर्चित युवा तुर्क ने मन्दिर में दर्शन के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान श्याम सुंदर वर्मा को मिली जीत को जनादेश की जीत करार देते हुए कहा कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित कभी नही हो सकता।
उन्होंने कहा कि ये जीत सत्य की जीत हुई है,वोट देने वाले मतदाताओं की हुई है।उन्होंने विपक्षी पर तंज कसते हुए कहा कि जो लोग पिछले तीन वर्षों से मामले को कोर्ट में उलझाए रखे थे वो अब मीडिया के सामने आए और इस बात की माफी मांगे कि उन्होंने जो कुछ किया वो गलत किया था।बीजेपी प्रत्याशी की जीत में चाणक्य की भूमिका में नजर आए युवा तुर्क वैभव चतुर्वेदी की इस पहली राजनैतिक रणकौशल को देख यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में जिले के राजनीति की डोर युवा शक्ति के हाथों में ही जाने वाली है।