चंडीगढ़ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा 34 साल पुराने रोड रेज मामले में एक वर्ष के सश्रम कैद की सजा सुनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने पटियाला की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट में सरेंडर करने के बाद कानूनी प्रक्रिया हुई। इसके बाद उनको मेडिकल कराने के लिए पंजाब पुलिस की बस में माता कौशल्या अस्पताल ले जाया जा रहा है। इसके बाद उनको पटियाला जेल ले जाया जाएगा। कोर्ट में नवजोत सिंह सिद्धू के चेहरे पर चिंता की लकीरें भी दिखीं।
पटियाला के कौशल्या अस्पताल में मेडिकल किया जा रहा है, सुरक्षा के कड़े इंतजाम नवजोत सिंह सिद्धू का कौशल्या अस्पताल में मेडिकल को गया है और अब उनको पटियाला जेल ले जाया जा रहा है। जेल के बाहर सिद्धू समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। बताया जाता है कि नवजोत सिंह सिद्धू का सामान पटियाला जेल पहुंंच गया है और वह मेडिकल के बाद थोड़ी ही देर मेंं जेल पहुंच जाएंंगे। पटियाला जेल के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।