जिलाधिकारी ने की बैठक
बाराबंकी : जल जीवन मिशन जिला पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अन्तर्गत बैठक जिलाधिकारी डा. आदर्श सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में आयोजित की गयी। बैठक में पूर्व से संचालित योजनाओं में रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत शतप्रतिशत हाउस होल्ड को क्रियाशील नल जल संयोजन के अन्तर्गत लक्षित योजना -50 नग लक्षित हाउस कनेक्शन-30145 के सापेक्ष 18638 कनेक्शन पूर्ण किये जा चुके है तथा निर्माणाधीन पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत-35 के अन्तर्गत नग लक्षित हाउस कनेक्शन-16939 के सापेक्ष 6664 गृहजल संयोजना का कार्य किया जा चुका है। इस प्रकार कुल 25302 गृहजल संयोजन किये जा चुके चुके है। किये जा रहे कार्यों की प्रगति की दैनिक प्रविष्टि भारत सरकार की वेबसाइट पर किये जाने की नियमित समीक्षा की जाती है। ग्रामीण क्षेत्र मे संचालित पाइप पेयजल योजनाओं पर सत्त जलापूर्ति एवं रेट्रोफिटिंग के अन्तर्गत प्रस्तावित क्रियाशील संयोजन को उपयोगी बनाये रखने हेतु विचार विमर्श किया गया।
जल जीवन मिशन के कार्यक्रम मे इम्प्लीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी का महत्वपूर्ण योगदान है। पाइप पेयजल योजनाओं के निर्माण कार्य प्रारम्भ होने के पूर्व से निर्माण के पश्चात संचालन एवं अनुरक्षण प्रारम्भ होने तक, जनजागरूकता, सामुदायिक भागीदारी, नियोजन, गुणवत्ता नियंत्रण एवं संचालन अनुरक्षण हेतु प्रबन्धन मे इनकी भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रत्येक जनपद में 40-40 ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाते हुये इप्लीमेन्टशन सपोर्ट एजेन्सी का आवंटित किया जाना है। जनपद बाराबंकी मे 6 इम्पलीमेन्ट सपोर्ट एजेन्सी का चयन किया जा चुका है। पाइप पेयजल योजनाओ के बृहदपुनर्गठन की सूची चयनित की जा चुकी है। गुणवत्ता प्रभावित ग्रामों मे 8 ग्रामों की सूची चयनित की जा चुकी है। शेष सूची मे योजनायें पूर्व से निर्मित है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह, उपजिलाधिकारी अभय पाण्डेय, अधिशाषी अभियन्ता जल, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित सम्बन्धित विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।