राहुल गांधी की सजा पर बहन प्रियंका ने किया इमोशनल ट्वीट
राहुल गांधी की सजा पर बहन प्रियंका ने किया इमोशनल ट्वीट
सूरत- Sister Priyanka on Rahul Gandhi sentence जिला अदालत ने राहुल गांधी को उनके कथित ‘मोदी सरनेम’ टिप्पणी के मामले में मानहानि एक्ट के तहत दोषी करार दिया है. दोष सिद्ध होने के बाद कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई. हालंकि इसके बाद उन्हें जमानत मिल गई है.
मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।
– महात्मा गांधी
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 23, 2023
बता दें, राहुल गांधी ने 2019 में कर्नाटक की रैली में मोदी सरनेम को लेकर टिप्पणी की थी. राहुल गांधी ने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों? कोर्ट ने मानहानि के इस मामले में राहुल गांधी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई गई. सजा सुनाने के कुछ देर बाद उनको जमानत भी मिल गई. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी व विपक्षी दल के नेताओं की टिप्पणी आ रही हैं.
सजा के बाद राहुल ने किया ट्वीट
दो साल की सजा मिलने के बाद राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया. उन्होंने महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए लिखा ‘मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है. सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन.
सीएम भूपेश बघेल ने साधा निशाना
छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल ने लिखा कि ‘हाँ आसान होता है ‘न्याय’ के लिए लड़ना.. हमारे पौराणिक ग्रंथों में अन्याय पर न्याय की जीत का संदेश है, वहीं जीवनमार्ग है. देश की आज़ादी का संघर्ष भी उसी जीवनमार्ग से गुजरा है. आदरणीय @RahulGandhi जी का जीवनमार्ग भी वही है. तानाशाह सामने है तो क्या? जो वंचित हैं वे सब तो साथ हैं.’