हमीरपुर: आज से शुरू हो रहे भाई बहनों के त्योहार रक्षाबंधन पर संगठन की बहनों ने कोतवाली में पुलिस को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया इस दौरान पुलिस के जवानों ने भी बहनों की रक्षा करने का वचन दिया।
संच संगठन एकल अभियान के तहत संगठन की बहनों ने संच अध्यक्ष सुशील दीक्षित के नेतृत्व में कोतवाली पहुंच कर कोतवाली प्रभारी सुरेश कुमार सैनी सहित अन्य पुलिस के जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया इस दौरान पुलिस ने भी बहनों की सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए उनकी सुरक्षा का वचन दिया।इस दौरान संगठन के राजेश कुमार, राजा भईया,सत्येंद्र सिंह,प्रदीप तिवारी, कंचन सहित लगभग दो दर्जन महिलाएं और युवतियां मौजूद रहीं।