New Ad

Sitapur Breaking News

0

पंचायत भवन एवं शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी

 

सीतापुर : जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मनरेगा, आपरेशन कायाकल्प, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, पंचायत भवन एवं शौचालयों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा प्राथमिकता युक्त कार्यों को शीघ्र संचालित किया जाये। सामुदायिक शौचालय की स्थिति की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने टायल्स, गीजर, विद्युत कनेक्शन आदि की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टायल्स और फिनिसिंग का विशेष ध्यान रखा जाये तथा अपूर्ण कार्यों को तत्काल पूर्ण कराया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि नये प्रधानों के डोंगल तत्काल बनवाये जायें तथा पंचायत भवन में लेखपाल, सेक्रेटरी, बी0सी0 सखी आदि बैठना शुरू करें और जनता को शासकीय योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें लाभान्वित करें। पंचायत भवन में बिजली, पंखा आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित हो जाये। सभी खण्ड विकास अधिकारी इसकी जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन, पंखा, शौचालय, ब्लैक बोर्ड, कम्प्यूटर आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा बाउन्ड्री वाल निर्माण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाये। जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थिति की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि लम्बित किश्तों आदि का भुगतान शीघ्र कराया जाये। मुख्यमंत्री आवास योजना के लक्ष्य की जानकारी भी परियोजना निदेशक से लेते हुये उसके सत्यापन आदि के कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में शासनादेश में दिये गये निर्देशों के अनुसार पात्रों को शीघ्र लाभान्वित किया जाये। मनरेगा में लक्ष्य को पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये तथा मानव दिवस सृजन एवं मनरेगा कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्यों की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर पर लगने वाले वृक्षों को संबंधित वन विभाग के रेंजर से समन्वय स्थापित कर लगाया जाये। सभी खण्ड विकास अधिकारी समय से आवश्यकतानुसार वृक्षों की सूची वन विभाग को उपलब्ध करायें। कृषि अधिकारी से भी वृक्षारोपण के कार्यों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में भी वृक्षारोपण कराया जाये तथा पुलिस विभाग एवं विद्यालयों में भी वृक्षारोपण की समुचित तैयारी करायी जाये।

बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, जिला विकास अधिकारी राकेश कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी मनोज कुमार, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 ए0के0 सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

वाहन चालाकों के यात्रा भत्ता भुगतान हेतु मानकों का निर्धारण किया गया है।

सीतापुर : अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी (पं) ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र दिनाँक 28 जनवरी 2020 द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन में होने वाले व्यय के मदों के लिए जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा वाहन चालाकों के यात्रा भत्ता भुगतान हेतु मानकों का निर्धारण किया गया है। विभागीय अर्द्धशासकीय संस्थाओं के हल्के वाहनों के चालकों को, जो मतदान मतगणना में ड्यूटी करेंगे, को रु0 250.00 की दर से अधिकतम 03 दिन प्रति चरण का यात्रा भत्ता अनुमन्य किया गया है। इस प्रकार प्रत्येक वाहन चालक को रु0 750.00 की दर से भुगतान किया जायेगा।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) महोदय की स्वीकृति के क्रम में यात्रा भत्ता की धनराशि कोषागार से आहरित कर आपको उपलब्ध करायी गयी है। आहरित धनराशि सम्बन्धित अधिकारियों को वितरण काराये जाने के उपरान्त अवशेष धनराशि से आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा वाहन चालकों को यात्रा भत्ता भुगतान किया जाना है।उन्होंने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देश दिये हैं कि कोषागार में उपलब्ध नकद धनराशि से जोनल मजिस्ट्रेट, तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं वाहन चालकों को मा0 आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार यात्रा भत्ता की धनराशि प्राप्त कराने का कष्ट करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.