लखनऊ : राजधानी में कोरोना संक्रमण की वजह से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिसमें एक यूनानी डॉक्टर समेत छह लोगों की कोरोना से मौत हो गई। तेलीबाग (43) वर्षीय डॉक्टर को इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया कराया गया था। यहां आइसीयू में इलाज चला। मंगलवार देर रात चिकित्सक की मौत हो गई। लखनऊ में अब तक 124 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
इसके अलावा केजीएमयू में भी इलाज के दौरान पांच मरीजों की मौत हो गई। इसमें एक मृतक लखनऊ का है जबकि चार अन्य जगहों से हैं। केजीएमयू प्रवक्ता डॉ. सुधीर सिंह ने बताया, कि लखनऊ शहर के (42) वर्षीय पुरूष की कोरोना वार्ड में बुधवार को शाम 4.54 बजे मौत हो गई। मरीज डायबिटिज व ब्लड प्रेशर से पीड़ित था। किडनी खराब होने की वजह से एक्यूट किडनी फेल हो गया और उसने दम तोड़ दिया।
वहीं दूसरे प्रान्त हरिद्वार के (57) वर्षीय मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। संक्रमण की वजह से मरीज ने सांस लेना बंद कर दिया था। इसके अलावा सुल्तानपुर अमरदेवा महमूदपुर के (40) वर्षीय व्यक्ति की केजीएमयू के कोरोना वार्ड में मौत हो गई। मरीज संक्रमित होने के साथ-साथ थायराइड ,हाइब्लड प्रेशर व मानसिक दौरे से पीड़ित था। इन सभी वजहों से उसकी मौत हो गई।
केजीएमयू प्रवक्ता के मुताबिक, उन्नाव पचरौआ निवासी (45) वर्षीय मरीज ने कोरोना वार्ड में दम तोड़ दिया। देर रात उसकी मौत हो गई। मरीज की हालत भर्ती के वक्त ही बेहद खराब थी। मल्टीप्ल ऑर्गन फेलियर व एक्यूट रेसिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (एआरडीएस) की वजह से उसकी मौत हो गई। वहीं अन्य जनपद शुक्लागंज के (44) वर्षीय मरीज की भी कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गई। मरीज का लिवर सिकुड़ गया था। इसके साथ ही हाइपोवॉल्मिक शॉक भी था। इन सभी वजहों से मरीज की मौत हो गई।