ऊंचाहार/रायबरेली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस ने भी अपनी कमर कस ली है इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग गांव के रहने वाले छह वारंटी जो काफी समय से न्यायालय से गैरहाजिर चल रहे थे। न्यायालय ने सभी खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। न्यायालय के आदेश पर सभी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर पूरे तीर मजरे खरौली निवासी रमेश कुमार, विकई गांव निवासी कमलेश कुमार, मदन यादव, राम आसरे, असराइन तथा धमधमा गांव निवासी उमेश मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।