New Ad

राष्ट्रीय एकता दिवस पर एस.जे.एस. पब्लिक स्कूल में

0

लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल का मनाया गया जन्मदिन!

रायबरेली : जहां देश के लिए एक यादगार तिथि रही। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन में एस.जे.एस.पब्लिक स्कूल में भी इस तिथि में धरा के असाधारण विभूतियों को माल्यार्पण व पुष्पार्पण द्वारा नमन किया गया। र्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्यालय जनसम्पर्क अधिकारी मनोज शर्मा ने बताया कि आज लौह पुरूष सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्मदिन को समाज के प्रति सजगता, जागरूकता व एकता बनाने के उद्देष्य और इस पावन तिथि को अविस्मरणीय बनाते हुए एस0जे0एस0 ग्रुप के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह, प्रधानाचार्या डा. बीना तिवारी ने संयुक्त रूप से सरदार पटेल व संत महर्षि बाल्मीक के चित्र पर मार्ल्यापण व पुष्पार्पण के साथ उनको नमन किया

विषम परिस्थितियों के कारण सांकेतिक कार्यक्रम में बच्चों की सहभागिता नहीं की गई। परंतु अविस्मरणीय दिवस पर अपने एक संबोधन में विद्यालय समूह के चेयरमैन रमेश बहादुर सिंह ने कहा कि आज देश को वास्तिविक्ता में एकता के सूत्र की ही आवश्यकता है,और यदि हम अपने समाज में इसमे सफल हो गए तो यही हम सब की इस देश के निर्माताओं को सच्ची श्रद्धांजली होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.