New Ad

मंदिरों मे किया गया खिचडी दान

0 121

 

उरई। मकर संक्राति पर्व को लेकर गुरूवार कों शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मंदिरों पर भारी भीड दिखाई दी। नगर क्षेत्र के ठंण्डेश्वरी मंदिर, मनसापूर्ण मंदिर, संकटहरण मंदिर, चिन्ताहरण हनुमान मंदिर, संकट मोचन मंदिर, बडी माता मदिर, हुल्की माता मंदिर, संकटा मंदिर, राधा कृष्ण सहित अन्य मंदिरों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड रही।

वहीं पर जनपद के सुप्रसिद्ध देवी मंदिर मां शारदा मंदिर, वनखण्डी मंदिर, रक्तदन्तिका, जालौन की माता मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों पर भारी भीड देखनें को मिली। भक्तों ने मंदिरों में पहुचकर आस्था के साथ पूजा अर्चना की तथा खिचडी का दान किया।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.