New Ad

चुनाव के पहले ही लगने लगे चैयरमैन हाय हाय के नारे

0

जालौन: जल भराव की समस्या से आजिज आकर वार्ड नंबर एक के आधा सैकड़ा बाशिंदों ने पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता शाक्यवार के नेतृत्व में भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष राज किशोर गुप्ता का जमकर विरोध किया बल्कि लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि चेयरमैन द्वारा उनकी समस्या निदान न करने के पीछे वोट न देना कहते हैं हालांकि कारण कुछ भी लेकिन बुंदेलखंड बस स्टैंड के पास कैलाश शाक्यवार और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष ममता शाक्य की गली में घरों तक पानी होने से लोग परेशान हैं चार दिन दीवाली का त्योहार,लेकिन जलभराव से मुक्ति नहीं चार दिन बाद दीवाली का बड़ा त्योहार है जलभराव से लोगों के घरों में सफाई होना तो दूर की बात वह अपने घरों में जरूरतों का सामान भी नहीं ले जा पा रहे हैं जिसके कारण लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है।

कई बार नगर पंचायत अध्यक्ष से कहा लेकिन कोई हल नहीं होने से  आधा सैकड़ा लोगों ने नगर पंचायत कार्यालय पर आकर जमकर हाय हाय और मुर्दाबाद के नारे लगाए इसके पहले भी नगर पंचायत अध्यक्ष के ख़िलाफ़ हुआ विरोध गौशाला में अव्यवस्था के कारण दर्जनों गौवंशों के मामले में भी उग्र युवाओं ने नगर पंचायत अध्यक्ष राजकिशोर गुप्ता के ख़िलाफ़ घर पर घायल गौवंशों को रखकर प्रदर्शन किया था भाजपा के नाम पर जीते राजकिशोर का पांच साल नगर में विरोध ही रहा जिसके कारण कार्यकर्ता संतुष्ट रहा और न ही जनता जबकि इस बार फिर से टिकट के दावेदार होने का दम्भ भर रहे हैं लेकिन जनता का कोप उनका सपना बिखेरे दे रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.