New Ad

रामलीला मैदान में लंका दहन के साथ लगे जय श्रीराम के नारे

0

हरदोई। रामलीला कमेटी बावन के तत्वावधान में चल रही रामलीला में हनुमान-रावण संवाद के साथ लंका दहन का मंचन किया गया। इसके साथ ही मैदान जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा।
रामलीला के मंचन का शुभारंभ नीमसार 84 कोसी परिक्रमा के अध्यक्ष पहला आश्रम के महंत नन्हुकु दास जी महाराज जी के द्वारा श्रीराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इसके बाद कलाकारों द्वारा अशोक वाटिका में हनुमान जी की सीता जी से भेंट, अशोक वाटिका को नष्ट करने के बाद युद्ध में अक्षय के वध का मंचन किया गया। इसके बाद मेघनाद द्वारा हनुमान जी को बंधक बनाकर रावण के सामने प्रस्तुत करना और रावण-हनुमान के बीच संवाद के साथ रावण द्वारा हनुमान जी की पूंछ में आग लगाने और लंका जलाने का मंचन किया गया। लंका दहन होने के साथ ही श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम का उद्घोष किया। इसके बाद हनुमान जी अपनी पूंछ की आग बुझाकर वापस सीता जी के पास पहुंचते हैं और उनसे चूड़ामणी लेकर श्रीराम के पास पहुंचने के लिए निकलते हैं। इस दौरान महंत बालाजी खेतुई के महाराज, मेला आयोजक वैद्यराज बाल शास्त्री जी महाराज, रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष बृजेंद्र मोहन मिश्रा, पुनीत मिश्रा, सचिन शुक्ला, संदीप शुक्ला, नीशीत शुक्ला, डा. अभिषेक शास्त्री, भूपेंद्र अवस्थी, जितेन्द्र सिंह, स्वदेश अग्निहोत्री, आदि भक्त जन व रामलीला कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.