कन्नौज ।स्थानीय चौधरी चन्दन सिंह पी. जी. कॉलेज मकरंदनगर कन्नौज में डिजीशक्ति-स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजनान्तर्गत विगत सत्र के बी.ए.तृतीय वर्ष बी.एड. के 144 छात्र-छात्राओं को मोबाइल वितरित किये गये ।
वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य सरोजनी कुशवाहा उपस्थित रहीं वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रबंध समिति केअध्यक्ष नबाब सिंह यादव ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्ण कान्त दुबे ने की संचालन का दायित्व निर्वाहन उप-प्राचार्य डॉ. आर. एन. मिश्रा ने किया |
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि प्रबंध समिति के अध्यक्ष नबाब सिंह यादव जी ने कहा कि मोबाइल साधन है साध्य नहीं है | आज के युवा मोबाइल व सोशल मीडिया के अधीन होकर अपने मूल उद्देश्य व लक्ष्य से दूर हो रहे हैं । कार्यक्रम में महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर व् बी.एड. विभागाध्यक्ष डॉ. रामदेव बाजपेई, डॉ. आरती वर्मा, उमेशचन्द्र द्विवेदी, डॉ. सुदीप शर्मा, सुमित द्विवेदी, आर. के. दीक्षित, सत्येन्द्र यादव, राहुल शंखवार, वैभव कुमार, हिमांशु कटियार, अनिल यादव, श्रीकांत, शालिनी चतुर्वेदी, फरहीन फात्मा, कार्यालय अधीक्षक सुशील भारद्वाज, कमल मिश्रा, सोनी कटियार, सुदीप शर्मा, सुमित कटियार, संतोष कुमार चतुर्वेदी आदि ने उपस्थित रहकर बधाई दी |