New Ad

12 पेटी अंग्रेज़ी शराब, पाँच किग्रा गांजा और मोटर नाव के साथ तस्कर गिरफ्तार।

0 26

 कुशीनगर: पुलिस अधीक्षक  कुशीनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम व अवैध शराब / मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज के कुशल नेतृत्व में थाना तरया सुजान पुलिस द्वारा बुधवार  को नारायणी नदी अहिरौलीदान जलमार्ग के रास्ते अवैध शराब / मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार किया गया l अवैध शराब गांजा व तस्करी में प्रयुक्त होने वाली मोटर बोट  सहित कुल कीमत 6 लाख 64000  की बरामदगी करने में सफलता प्राप्त की ।

उक्त वांछित अभियुक्त मंजेश कुमार सिंह पुत्र जीतन सिंह, अहिरौलीदान थाना तराया सुजान  निवासी कुख्यात शराब तस्कर की तलाश पुलिस को काफ़ी दिनों से थी l मुखबिर के ज़रिए सूचना मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा मयफोर्स नारायणी नदी अहिरौलीदन पहुंचे जहां उक्त तस्कर मोटर बोट में शराब लाद कर बिहार भागने के फ़िराक में था l तत्क्षण प्रभारी निरीक्षक उक्त शराब तस्कर को धर दबोचा तथा उसके पास से 12 पेटी अंग्रेज़ी शराब 8PM, कुल मात्रा 104 लीटर जिसकी कीमत 64000 रूपया, लगभग पांच किग्रा गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 1लाख रुपया और तस्करी में प्रयुक्त होने वाली मोटर बोट नाव बरामद किया

जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख रुपया है l उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मुoअoसंo 265/2023 धारा 8/20NDPS Act व 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई हेतु प्रेषित किया गया l गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र नाथ सिंह यादव तरयासुजान, आरक्षी श्रीकृष्ण मौर्य, काo काoअमित यादव, काo अश्वनी यादव, काo रिषु यादव, काo राहुल यादव, काoआदित्य प्रताप सिंह, काoअतीश और आरक्षी मनोज कुमार थाना तरयासुजान कुशीनगर शामिल रहे l प्रभारी निरीक्षक अमित शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के आदेशानुसार शराब तस्करों के विरुद्ध प्रबल अभियान चलता रहेगा l

Leave A Reply

Your email address will not be published.