New Ad

सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चो के साथ मनाया

0

बाराबंकी ( सिटीजन वॉयस संवादाता ): चाइल्ड लाइन 1098 के निदेशक सामाजिक कार्यकर्ता रत्नेश कुमार का 50 वाँ जन्मदिन उन्ही के प्रबंधन में गरीब व अनुसूचित जाति के छात्र छात्राओं के लिए निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल ग्राम छंदवल में बच्चों के साथ चाइल्ड लाइन एवं स्कूल शिक्षकों के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चाइल्ड लाइन टीम ने बच्चों की चार्ट, रंगोली, खेलकूद एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर बच्चों से चाइल्ड लाइन की दोस्ती कराई। निदेशक के जन्मदिन के अवसर पर जिले के सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों से वीडियो कालिंग करके बच्चों को खूब पढ़ने, आगे बढ़ने का संदेश दिया और निदेशक रत्नेश कुमार को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। रत्नेश कुमार का दिल्ली प्रवास होने के चलते स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार व वीरेंद्र कुमार ने बच्चों के साथ केक काटकर रत्नेश कुमार को जन्मदिन की ऑनलाइन वीडियो कॉल पर बधाई दी वहीं रत्नेश कुमार ने बच्चों व शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि बच्चे माता पिता से दोस्त बनाये, पुस्तको को बनाये साथी।

शिक्षा ही वह शेरनी का दूध है, जो पियेगा वही दहाडेगा। चाइल्डलाइन टीम लीडर अवधेश कुमार ने निदेशक जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी और कहा कि संगत का असर हर व्यक्ति पर पड़ता है इसलिए बच्चों को अच्छी संगत के साथ अच्छा वातावरण देना हम सबकी जिम्मेदारी है। अच्छे मार्गदर्शक निदेशक रत्नेश कुमार के मार्गदर्शन में हम सभी लोग कार्य कर रहे हैं, यह हम सबका सौभाग्य है। इस अवसर पर बच्चों ने स्कूल में पकवान का आनंद भी लिया और इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार वीरेंद्र कुमार अध्यापक पूनम देवी सरिता शारदा वंदना देवी अनीता, सरोज सरस्वती जियालाल चाइल्डलाइन टीम लीडर अवधेश कुमार व तमाम छात्र छात्राएं अभिभावक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.