
फतेहपुर : यूथ आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अपर उपजिलाधिकारी प्रह्लाद सिंह को ससुरखदेरी नदी के दूसरे भाग जो कि हुसैनगंज ब्लॉक की ताल श्रृंखलाओं से निकलता था और अखनई झील, अलौला झील,खैरवा ताल,मनका ताल,नारायण ताल में संचित अपार जलराशि को आपस में जोड़ते हुए 65 km के यात्रा पथ में आस पास के गांवों को पोषित पल्लवित करती हुई यमुना में समा जाती थी जो कि धीरे धीरे किनारे के पेड़ कटने व तट कटने से पानी का रुकना समाप्त हो गया व वर्तमान में अतिक्रमण कर लिया गया ।
जिसके पुनरुद्धार व अतिक्रमण मुक्त कराने हेतु ज्ञापन दिया गया।इस अवसर पर नारी स्मिता फाउंडेशन की सचिव व यूथ आइकॉन श्रीमती स्मिता सिंह,प्रवीण अवस्थी एडवोकेट, आचार्य रामनारायण, सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह,भोजन जन सेवा समिति के कुमार शेखर,कायस्थ मंच ट्रस्ट के युवाजिलाध्यक्ष रजत श्रीवास्तव व अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।