New Ad

ठगी से बचने के लिये समाज को सतर्क रहना होगा: जलालुदीन

0

लोगो को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया

बाराबंकी :  समाज में लोग आये दिन साइबर ठगी का शिकार होते है रहे है जिससे बचाने के लिये सीएससी के द्वारा लॉक डाउन में निशुल्क पंजीकरण व ट्रेनिंग के व्यस्था की गयी थी। जिसमे प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्ति के पास होने पर प्रमाण पत्र देने की सुविधा की गयी थी जिसमे जिले से बहुत से लोगो ने अपना पंजीकरण कराया था साथ ही बच्चो के बौद्धिक स्तर को सुधारने के लिये सीएससी के माध्यम से सीएससी ओलंपियाड का आयोजन किया गया था। जिसमे पास लोगो को सीएससी एकेडमी केंद्र बेलहरा में प्रमाण पत्र का वितरित किये गए। भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अंतर्गत संचालित (कॉमन सर्विस सेंटर) सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के माध्यम से लोगो पर हो रही साइबर ठगी से बचने के लिये निशुल्क साइबर सिक्यूरिटी का ट्रेनिंग का आयोजन किया गया था जिसमे पास होने पर लोगो को प्रमाण पत्र देने की व्यस्था थी साथ ही बच्चो के बौद्धिक विकास के आकलन के लिये सीएससी के माध्यम से सीएससी ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन भी किया गया था जिसमे 4 विषय की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमे जिले के कई स्कूल के बच्चो ने प्रति भाग किया था

जिसके क्रम में सीएससी एकेडमी केंद्र बेलहरा में साइबर सिक्योरिटी में 227 लोगो ने अपना पंजीकरण कराया था और सीएससी ओलंपियाड 28 बच्चो ने अपना पंजीकरण कराया था जिनको पास होने पर केंद्र संचालक जलालुदीन के द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। जलालुदीन ने बताया की सीएससी के मध्य से बहुत सी योजनावो का सञ्चालन किया जा रहा है जिन को गावो तक पहुचाया जा रहा है। जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया की सीएससी के माध्यम से शिक्षा सम्बन्धी बहुत सी योजनावो का सञ्चालन किया जा रहा है जिस में कौशल विकास, सीसीसी, बीसीसी, टैली व अन्य प्रकार के कोर्स का संचालन किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.