New Ad

सोलर पैनल ,बैटरी व इन्वर्टर खरीद घोटाले की होगी जांच : मंत्री

0

सोनभद्र : दुद्धी दौरे पर आए कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने दुद्धी ब्लॉक में फैले व्यापक पैमाने पर फैले भ्रस्टाचार की शिकायत व ग्राम पंचायतों में आदर्श सचिवालय बनाने में सोलर इन्वर्टर बैटरी व पैनल की खरीद में हुए घोटाले की शिकायत की शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर सोलर पैनेल इन्वर्टर बैटरी की खरीद में पूरे जिले में 50 से 80 लाख का घोटाले की बात बताई ,बताया कि ग्राम पंचायतों में 75 एम्पियर की दो बैटरी व एक इन्वर्टर व 200 वाट की दो सोलर प्लेट जिसका टोटल कीमत 24000 से25000 बताई जा रही है उक्त सामानों का भुगतान 37500 से 38000 प्रति सेट के हिसाब से किया गया है|प्रकरण में डीपीआरओ ने फाइल तलब की है लेकिन कार्रवाई करने से बच रहे हैं| प्रकरण को संज्ञान ले मंत्री ने कहा कि जल्द इसकी जांच करवाई जाएगी और मुख्यमंत्री जी को प्रकरण अवगत कराया जाएगा|

Leave A Reply

Your email address will not be published.