महराजगंज रायबरेली : किराये के मकान पर रह रहे सिपाही व उसकी पत्नी क़े साथ बदसलूक़ी व मार पीट का मामला प्रकाश में आया है, सिपाही क़ी पत्नी क़ी तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने 6 नामजद व एक अज्ञात क़े खिलाफ छेड़खानी व लूट का मुकदमा पंजीकृत कर सिपाही का इलाज सीएचसी में कराया है
कोतवाली पुलिस को दी गयी तहरीर में सिपाही क़ी पत्नी शिखा शर्मा ने बताया क़ी वह गांधीनगर स्थित किराए क़े मकान में रहती है बुधवार क़ी देर रात गांधीनगर निवासी मनीष कमरे में घूस आया व छेड़खानी करने लगा जिस पर कमरे से भाग कर महराजगंज कोतवाली में ड्यूटी कर रहे पति आरक्षी मोनू गुर्जर को घटना क़ी सूचना दी जिस पर घर पहुंचे मोनू ने मनीष को बुला कर पूछताछ क़ी। जिस पर मोहल्ले क़े ही पंकज, रामकरण, शिवा, सत्यम, विपिन व एक अज्ञात लाठी डंडे से मेरे पति मोनू गुर्जर को मारने पिटने लगे बीच बचाव करने पर कान का कुंडल व मोनू क़ी जेब से 22 हजार रुपए भी लूट लिए। वही मोहल्ले क़े लोगो ने घटना क़े विषय में बताया क़ी सिपाही मोनू शराब क़े नशे में अपनी पत्नी से गाली गलौज कर रहा था सिपाही क़े जाने क़े बाद मोहल्ले क़े ही मनीष ने उसकी पत्नी को समझाने क़ी नियत से कहा क़ी इस तरह लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज ठीक नही जिस पर पत्नी ने मनीष क़ी शिकायत अपने पति से कर दी
जिस पर घर आकर सिपाही मोहल्ले वालो को जोर जोर से अपशब्द कहने लगा इतने पर लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया। प्रकरण में कोतवाल श्री राम ने बताया क़ी सिपाही का इलाज सीएचसी महराजगंज में चल रहा है, पीड़िता क़ी तहरीर पर 6 नामजद व एक अज्ञात क़े खिलाफ संबन्धित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, तथ्यों क़ी जांच व आरोपियों क़ी शिनाख्त क़ी जा रही है, दोषियों को बक्शा नही जाएगा।