New Ad

मुण्डन संस्कार में शामिल दामाद को लगी गोली

0 131

 

छानबीन मं जुटी पुलिस

बाराबंकी : मुण्डन संस्कार में शामिल होने ससुराल पहुंचे दामाद को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने की घटना से हड़कम्प मच गया। मामले कि सूचना पर पहुंची लोनीकटरा पुलिस ने गोली लगने से बुरी तरह घायल दामाद को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले कि छानबीन में जुट गयी है। प्रभारी एसपी आरएस गौतम ने बताया कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के जगतखेड़ा गांव स्थित अपनी सुसराल में आयोजित मुण्डन संस्कार में शामिल होने आये घुंघटेर थाना क्षेत्र निवासी अक्षय को गोली लगने की सूचना उसके ससुर विजय बहादुर द्वारा पुलिस को दी गई थी

उन्होंने बताया कि ससुर विजय बहादुर के मुताबिक अक्षय का अपनी शादी को लेकर केस चल रहा था। इसी रंजिश में ससुराल पक्ष को फसाने के लिए उसने खुद ही गोली मारी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद एसओ लोनीकटरा द्वारा मौके पर पहुंच कर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल अक्षय को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.