New Ad

बेटे ने की थी पिता की हत्या,गिरफ्तार

0

 


कानपुर : 
शहर के चकेरी थाना क्षेत्र के जाजमऊ चौकी के पास हुयी सिलाई कारीगर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया। खुलासे के बाद ये जानकारी हुयी की पिता को बेटे ने ही मौत के घाट उतारा था। पुलिस के मुताबिक़,मृतक ने तीन शादियां की थी।

 

जाजमऊ चौकी के पास चार दिन पहले एक शख्स का शव पाया गया था,जिसकी पहचान लियाकत हुसैन के तौर पर की गयी थी। जो बाबूपुरवा थाना क्षेत्र का रहने वाला थाऔर सिलाई का काम करता था। रविवार को पूरे मामलें में जानकारी देते हुए एसपी पूर्वी  ने बताया कि बेटे शहादत हुसैन ने ही पिता की हत्या की थी। पूछताछ मे ये बात सामने आयी कि मृतक की हरकतों से पूरा परिवार परेशान रहता था। घटना वाले दिन बेटे को लियाकत ने ही फोन करकें जाजमऊ के पास बुलाया था,जहां पर हुयी नोकझोक के दौरान बेटे ने पिता पर चाकुओ से वार कर मौत की नींद सुला दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.