New Ad

सपा अधिवक्ता सभा के पुनः जिलाध्यक्ष शांति ओम मनोनीत

0 115

बाराबंकी : उत्तर प्रदेश के सपा अधिवक्ता सभा के प्रदेश अध्यक्ष  प्रदीप कुमार यादव ने शुक्रवार को पुनः शांति ओम को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया। लोहिया भवन में आयोजित समारोह में पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद सबाह की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं ने शांति ओम का भव्य स्वागत किया। जिलाध्यक्ष शांति ओम ने कहा कि अधिवक्ता हित के लिए समाजवादी पार्टी सदैव लड़ती रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव व अखिलेश यादव ने पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं के लिए जो कार्य किए आज तक किसी पार्टी ने कार्य नहीं किया। पूरे प्रदेश में चैम्बरो का निर्माण, अधिवक्ताओं के लिए टीन सेट व बारामदे का निर्माण समाजवादी पार्टी सरकार में हुआ। समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नसीम कीर्ति ने कहा कि आज के दौर में जब त्राहि-त्राहि मची है ऐसे में अधिवक्ताओं की बड़े जिम्मेदारी बनती है। इस मौके पर अधिवक्ता हुमायूं नईम खां, सुनील कुमार यादव, अनिल कुमार यादव, पंकज कुमार, रामचंद्र, सुभाष यादव आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.