
सपा नेता पर हमले से नाराज सपा,Akhilesh ने Yogi पर मारा ताना।
यू पी Live:समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तेजतर्रार वक्ता हरीश मिश्र उर्फ ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया है. इस हमले को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गहरा आक्रोश जताया है और कहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के पूरी तरह ध्वस्त हो जाने का प्रमाण है.
अखिलेश यादव ने शनिवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक बयान जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, “समाजवादी पार्टी के जुझारू और प्रखर वक्ता ‘बनारस वाले मिश्राजी’ के नाम से लोकप्रिय हरीश मिश्र पर चाकू से किया गया क़ातिलाना हमला बेहद निंदनीय है. उनके रक्तरंजित वस्त्र उप्र में ध्वस्त हो चुकी कानून व्यवस्था की निशानी हैं.” जिससे विपक्षी दल लगातार सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. सपा का कहना है कि भाजपा सरकार में न तो आम आदमी सुरक्षित है और न ही विपक्षी दलों के नेता. अब देखना यह है कि सरकार इस हमले की जांच किस दिशा में ले जाती है और दोषियों को कब तक पकड़ा जाता है. समाजवादी पार्टी ने साफ कहा है कि अगर सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन का रास्ता अपनाया जाएगा. हरीश मिश्र सपा के तेजतर्रार वक्ता माने जाते हैं और पार्टी के प्रमुख आयोजनों में मुखर होकर सरकार की आलोचना करते रहे हैं. बनारस सहित पूर्वांचल में उनका खासा प्रभाव है. ‘बनारस वाले मिश्रा जी’ के नाम से लोकप्रिय मिश्र लंबे समय से समाजवादी आंदोलन से जुड़े हैं. इस हमले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी रोष है और उन्होंने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.