
सुल्तानपुर : कांग्रेस के सृजन अभियान कार्यक्रम में सपा- बसपा छोड़कर करीब डेढ़ सौ लोगों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया। इससे दोनों पार्टियों को क्षेत्र में तगड़ा झटका लगा है। विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में जुटी कांग्रेस पार्टी का सृजन अभियान कार्यक्रम जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र के बगिया चौराहा पर स्थित पंडित जुग्गी लाल इंटर कॉलेज में रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, जिला महासचिव हाजी मोहम्मद जमा खान, संगठन सृजन अभियान के जिला समन्वयक समिति के अध्यक्ष अनीस खान के नेतृत्व में सपा बसपा छोड़कर सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहा कि सपा बसपा छोड़कर आए लोग कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। जिला महासचिव हाजी मोहम्मद जमा खान ने बैठक में कहां की कांग्रेस दिन प्रतिदिन मजबूत हो रही है। यही कारण है कि लोग बहुत तेजी से पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं।
पार्टी में शामिल होने वाले मुस्ताक अहमद, सद्दाम हुसैन, रूबी, अनिल तिवारी, मेनका, धर्मा देवी, उषा, शिवपति, रीता महारानी, पूनम, खुशबू, हमीदुल निशा, राबिया खातून, भगवानदीन, मनोज कुमार, शिव , रिंकू, सोहनलाल, शेर मोहम्मद, राजेश तिवारी, सुरेश चंद श्रीवास्तव, रमाकांत तिवारी, मोहम्मद मुस्तकीम, नन्हे लाल, विजय कुमार, रवि प्रसाद, माता प्रसाद, छोटेलाल, सुरेश कोरी, उजाला राणा, बिरजू, इंद्रजीत, रामकुमार, कन्हैया लाल, बृजलाल, रामजतन, राम श्रवण, राम प्यारे, रामदेव, मुस्तकीम, दीपू, सुनील कुमार आदि लोगों ने कहा कि हम लोग कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुए हैं कांग्रेस इकलौती पार्टी है जो सभी जाति और धर्म के लोगों को साथ लेकर चलती है। कांग्रेस के जिला महासचिव आरटीआई चेयरमैन ने मुस्ताक अहमद को जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र का आरटीआई महासचिव नियुक्त किया उन्होंने सपा बसपा छोड़कर आए लोगों का आभार प्रकट करते हुए सभी को बधाई दी