New Ad

नगर पंचायत चुर्क घुरमा अध्यक्ष पद के लिए सपा प्रत्यासी शमा परवीन ने किया नामांकन

0 5

सोनभद्र :चुनाव की गहमा गहमी शुरू हो गयी है, जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल पहले चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए है तो वही दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची तैयार करने में लगे है। सोनभद्र मे दूसरे चरण के नामांकन 17 अप्रैल से शुरू है, गुरुवार को समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र व नगर पंचायत चुर्क घु रमा, दुद्धी, अनपरा, रेनुकूट, पिपरी, घोरावल, चोपन, डाला मे प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिले की चारो तहसील में अपने समर्थकों के साथ बड़ी संख्या में प्रत्याशी यहां पहुंचे थे। सपा व बसपा प्रत्याशी के साथ भारी संख्या मे समर्थक मौजूद रहे तो

नामांकन स्थलों पर सुरक्षा के कड़े इन्तेज़ाम थे जिले की एकमात्र नगर पालिका सोनभद्र के लिए आज बसपा प्रत्याशी सीता देवी ने अपना नामांकन दाखिल किया,वहीं नगर पंचायत चुर्क घुरमा के लिए  सपा की प्रत्यासी शमा परवीन सैकड़ों समर्थकों के साथ सपा के नेताओं के साथ पर्चा भरा

इस मौके पर उनके साथ उनके पति नपा चुर्क घुरमा के पूर्व अध्यक्ष सईद कुरैशी,सपा जिलाध्यक्ष रामनिहोर यादव, पूर्व विधायक अविनाश कुशवाहा, पूर्व विधायक रमेश दूबे,संजय यादव विजय यादव,अनील यादव , हिदायत खान,राजेश पटेल,सुरेश यादव नत्थू वारसी,महफूज खान आदि सपा के नेतागण एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.