गोरखपुर : पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले परेड ग्राउंड की तैयारी का जायजा लेने के लिए प्रातः काल ग्राउंड पर एमपी क्राइम डॉ एमपी सिंह पहुंचे उन्होंने बारीकी के साथ छोटी-छोटी कमियों को समझाकर उसका निराकारण करवाया आरआई को निर्देश दिया की 26 जनवरी की सभी तैयारियां समय से पूरी कर ले एसपी क्राइम ने अधिकारियों व जवानों के साथ परेड ग्राउंड की तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सभी को निर्देशित किया कि 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड ग्राउंड में किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए जवानों के साथ ग्राउंड पर रिहर्सल किया जवानों ने उन्हें सलामी दी।
गौरतलब है कि एसपी क्राइम डॉक्टर एमपी सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही सबसे पहले उन्होंने अपनी संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की साथ बैठक करके शासन के द्वारा दिए गए निर्देश का अक्षर से पालन करने का निर्देश दिया और अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरीके से निर्वहन करते हुए दिख रहे है डीआईजी/ एसएसपी जोगेन्दर कुमार उन्हें परेड ग्राउंड पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जिम्मेदारी दी है। जिसके लिए वह प्रातः काल ही परेड ग्राउंड पहुंचकर गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली और हर एक कार्यक्रम का रिहर्सल करके देखा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले प्रोग्राम में किसी प्रकार की लापरवाही ना होने पाए।