सपा जिलाध्यक्ष ने धरनारत संविदा कर्मियों को दिया समर्थन पीजीआई से निकाले जाने पर प्रदर्शन कर रहे हैं संविदाकर्मी
सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : प्रत्येक वर्ष दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने का आश्वासन देकर सत्ता मे भाजपा के शासनकाल मे संविदा पर तैनात वार्ड ब्वाय एवं कर्मियों को नौकरी से निकाला जाना उनके साथ सरासर धोखा है जिसके खिलाफ सपा संविदा कर्मियों की लडाई मजबूती से लडने का काम करेगी। सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन ने आज पिलखनी स्थित मौलाना महमूद हसन राजकीय मैडिकल कालेज पहुंच कर नौकरी से निकाले गए वार्ड ब्वाय से मिल कर जानकारी ली तथा पार्टी की ओर से उनके आन्दोलन को समर्थन देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा गरीब, मजदूर एवं किसान विरोधी है
इसीलिए मैडिकल कालेज मे वार्ड ब्वाय की नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करने युवाओं को हटाकर अपनी गरीब विरोधी मानसिकता का परिचय देने का कार्य किया है। इसके बाद सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन ने मैडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर अरविन्द त्रिवेदी से भी मुलाकात कर वार्ड ब्वायो को नौकरी से निकालने पर ऐतराज जताया तथा सभी युवाओं को पुन नौकरी पर रखे जाने की मांग की। जिस पर प्राचार्य डाक्टर त्रिवेदी ने कार्य दायी संस्था को पत्र भेज कर समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष चौधरी रुद्रसैन प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बांदूखेडी, मीडिया प्रभारी राव वजाहत, जिला उपाध्यक्ष सोनू चौधरी, अमित प्रधान,सोनू चौधरी भी मौजूद रहे।