युवजन सभा के नवनियुक्त जिला महासचिव का हुआ स्वागत
बाराबंकी। बहुत तेजी के साथ समाजवादी से जुड़ रहे है युवा वर्ग युवाओं को मान सम्मान समाजवादी पार्टी में निहित है। युवाओं का सबसे बड़ा संगठन समाजवादी पार्टी के पास है। उक्त विचार आज अपने आवास पर समाजवादी युवजन सभा के नवनियुक्त जिला महासचिव आकाश यादव का स्वागत करने के पश्चात जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत व्यक्त किये। गौरव रावत ने आगे कहा की सभी युवाओं को 2022 की तैयारी में अभी से लगना होगा तभी हम लोग पूर्ण बहुमत के साथ सरकारी बना पाएगें आप सभी लोगों को भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों को प्रदेश की जनता के सामने ले जाना होगा तभी इस सरकार का समाना 2022 में होगा
कठिन परिश्रम व संघर्ष हम लोगों को करना होगा क्यांेकि यह जुमले वाले लोग है और यह भोली-भाली जनता को बहकाना जानते है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से बलराम यादव, विजय यादव, प्रकाश वर्मा, मो. रिजवान संजय, पवन यादव, रवि यादव, दिपू वर्मा, रंजीत वर्मा, मो. सरूख शान सलमानी, विकास यादव, प्रमोद यादव समेत आदि लोग उपस्थित थे।