लखीमपुर-खीरी : शुक्रवार को समाजवादी पार्टी लखीमपुर खीरी के निवर्तमान जिला अध्यक्ष कयूम खान के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल में किसान विरोधी श्रमिक विरोधी कानून के खिलाफ के खिलाफ महामहिम राज्यपाल महोदय को संबोधित ज्ञापन द्वारा जिलाधिकारी खीरी के माध्यम से किसानों के संबंध में भा जा पा सरकारों का रवैया पूर्णतया अन्यायपूर्ण है सरकार का या कानून किसानों के खेतों का मालिकाना हक छीन ना चाहती है इससे एमएसपी सुनिश्चित करने वाली मंडियां समाप्त करना चाहती है कृषि अध्यादेश के साथ-साथ भाजपा सरकार श्रमिक विरोधी औद्योगिक संबंध सहित 2020 विधेयक में आई है जो कि श्रमिकों का शोषण करने का पूर्ण अधिकार फैक्ट्री मालिकों का मिल जाएगा यही हमारी मांग है कि विधेयक वापस लिए जाएं क्योंकि यह दोनों विदेश किसान व श्रमिक विरोधी है
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री यशपाल चौधरी पूर्व विधायक राम शरन उत्कर्ष वर्मा विनय तिवारी सुनील कुमार लाला निवर्तमान महासचिव नरेश यादव निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष अजय सिंह नि जिला सचिव फैसल खान प्रतिपेंद्र सिंह विजय पाठक लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष रियाज उल्लाह खान यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह युवजन सभा जिला अध्यक्ष मुन्ना यादव पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अमित वर्मा अनुसार महमूद भूपेंद्र सिंह वर्मा राम शंकर राज राहुल सिंह अभय सिंह आशु जितेंद्र वर्मा रवि शंकर वर्मा शाश्वत मिश्रा अविनाश असुर त्रिभुवन सिंह सिंगर नईम राइन सावन अहमद मनीष शुक्ला इंद्रपाल राठौर सुमित सिंह मोंटी अनुराग त्रिवेदी कामिल खान मजिस्टर यादव आदि लोग शामिल हुए