New Ad

गन्ना मूल्य के मुद्दे पर सपा सदस्यों ने किया सदन से बहिर्गमन

0

लखनऊ : तीन मार्च उत्तर प्रदेश विधानसभा में समाजवादी पार्टी सपा के सदस्यों ने बुधवार को गन्ना मूल्य में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर सदन से बहिर्गमन किया प्रश्नकाल के दौरान सपा सदस्य नरेंद्र वर्मा ने यह मुद्दा उठाते हुए पूछा कि क्या सरकार डीजल, खाद, कीटनाशक तथा कृषि उपकरणों की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के मद्देनजर गन्ने के दामों में वृद्धि करेगी

गन्ना मंत्री सुरेश कुमार राणा ने अपने जवाब में कहा कि राज्य सरकार उत्पादन लागत, चीनी उत्पादन लागत तथा अन्य कारकों को ध्यान में रखने के बाद ही गन्ने का राज्य परामर्शी मूल्य तय करती है और सरकार ने वर्ष 2020-21 के लिए यह मूल्य पहले ही घोषित कर दिया है। इस पर सदन में सपा और विपक्ष के नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि मंत्री ने भाषण तो कर दिया लेकिन महत्वपूर्ण सवाल का जवाब नहीं दिया उन्होंने कहा जब आप फसल का दाम नहीं बढ़ाएंगे तो किसानों की आय कैसी दोगुनी करेंगे उन्होंने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया और सपा के सभी सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.