
लखनऊ : सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ऐबाद और आसिफ इकबाल घोसी पहुंचे। समाजवादी पार्टी के पक्ष में प्रचार करने के दौरान उन्होंने बताया के समाजवादी पार्टी की घोसी उपचुनाव में स्थिति बहुत अच्छी है और भारी मतों से सपा कैंडिडेट जीतने की और अग्रसर है लेकिन भारतीय जनता पार्टी द्वारा जो स्थिति पैदा की जा रही है उसे निष्पक्ष चुनाव होने में आशंका पैदा हो रही है।
उन्होंने बताया कि यहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने का काम क्या किया जा रहा है। घरों की लाइट काटी जा रही है। स्थिति तनावपूर्ण बनाने की कोशिश की जा रही है।
मोहम्मद ऐबाद ने कहा कि इस बार जनता भारतीय जनता पार्टी को सबक सिखाने के मूड में है बीजेपी जितनी भी कोशिश कर ले लेकिन घोसी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रचंड जीत से रोक नहीं सकती है।